Posted Date
रायपुर। राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 13 उप पुलिस अधीक्षकों का पदस्थापना आदेश किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार राजेन्द्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर जिला कांकेर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा 13 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण के बाद उनके प्रथम पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है। इनमें प्रभात पटेल को महासमुन्द से नारायणपुर, सु आशा कुमारी सेन को बिलासपुर से सुकमा, अभिनव उपाध्याय को बिलासपुर से नारायणपुर, लोकेश कुमार देवांगन को रायपुर से नारायणपुर, कुमारी उन्नति ठाकुर को दुर्ग से नारायणपुर, कुमारी कल्पना वर्मा को रायपुर से बीजापुर, अभिषेक कुमार केसरी दुर्ग से बीजापुर, कुमारी आशा रानी को राजनांदगांव से दंतेवाड़ा, भावेश कुमार समरथ को जगदलपुर से बीजापुर, जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी को रायगढ़ से बीजापुर, अभिषेक पैकरा को जांजगीर-चांपा से दंतेवाड़ा, अमरनाथ सिदार को बालोद से दंतेवाड़ा और भूपत सिंह धने को कोरबा से दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।
Share On WhatsApp