छत्तीसगढ़

05-Apr-2020 7:49:40 pm
Posted Date

उपभोक्ताओं को गैस रिफिल नहीं मिलने की शिकायत पर खाद्य विभाग ने छापामारी कर 11 सिलेंडर जब्त किया

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण प्रदेश में इन दिनों लाकडाउन की स्थिति है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अत्यावश्यक सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गये हैं बावजूद इसके गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद विभाग की टीम ने बीते दिन न्यू राजेंद्र नगर के शांति एचपी गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 गैस सिलेंडर जप्त कर लिए हैं एजेंसी में गैस की डिलीवरी में 15 दिन से अधिक विलंब करने की शिकायत खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दोपहर में एजेंसी के गोदाम पर छापा मारकर स्टॉक रजिस्टर की जांच की इसमें तय समय पर होम डिलीवरी नहीं करना पाया गया जिस पर टीम ने कार्रवाई की है रसोई गैस को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में होने के कारण गैस जिंसों की लगातार मॉनिटरिंग विभाग द्वारा की जा रही है।

Share On WhatsApp