Posted Date
रायपुर । आमानाका थाने से मिली जानकारी के अनुसार आकाश पाठक आयु 25 वर्ष पिता स्व. रामविशारद पाठक निवासी कंबोज काम्प्लेक्ट गुरुद्वारा के पास फेस 5 हर्षित विहार आमानाका के घर के सामने खड़ी एक्टिवा टीवी टी सीटी स्टाप प्लस बाइक क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 4576 कीमत 45 हजार की चोरी अज्ञात चोर द्वारा की गई। उक्त मामले में थाने ने आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला कायम किया है।
Share On WhatsApp