छत्तीसगढ़

05-Apr-2020 7:47:36 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ के तीन और कोरोना पाजेटिव मरीजों का टेस्ट आया निगेटिव

 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट ,कहा कि वे जल्द ही जाएंगे घर
रायपुर,।  छत्तीसगढ़ के लिए रविवार की सुबह बेहद खास है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सीटीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि 3 मरीज और पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं उनका कोरोना संक्रमण टेस्ट  नेगेटिव आया है, हालांकि तीनों मरीजों का नाम का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है। 
ट्वीटर में लिखा : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
ख़ुशनुमा रविवारज्एम्स के सभी साथियों को सभी चिकित्सकों को पूरी मेडिकल टीम को बधाई.. ठीक हुए साथी दूसरों को जागरुक करें .. और सावधानी बरतें जो कि उन्हें अब बरतनी है। 
अब अस्पताल में 10 में से 3 मरीज है भर्ती - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई थी लगातार स्वास्थ्य अमले द्वारा इनका अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है कई मरीजों को उपचार के बाद टेस्ट नेगेटिव आने के उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गई आज ठीक हुए तीन  मरीजों के बाद अब अस्पताल में मात्र 3 मरीज ही बच जाएंगे।

Share On WhatsApp