Posted Date
रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर में अधिक दाम पर मास्क व सेनीटाईजर बेचने की शिकायत मिलने पर खाद्य एवम औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर में छापा मारकर मेडिकल संचालक को रंगे हाथों पकड़ा तथा कार्रवाई की। खाद्य एवम औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि राजधानी के शंकर नगर स्थित विद्या मेडिकल स्टोर में मास्क एवं सेनीटाईजर की कीमत अधिक ली जा रही है जिस पर विभाग की टीम ने मेडीकल स्टोर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभाग के आधा दर्जन अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार मेडिकल में दस रुपए वाले मास्क को 25 रुपए में वहीं 50 रुपए वाले सेनीटाईजर 200 रुपए में बेचा जा रहा था। विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर संचालक को बाकायदा बिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा तथा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने राज मेडिकल तेलीबांधा, प्रकाश मेडिकल भाटागाँव, मौली मेडिकल बीरगांव, गुप्ता मेडिकल बीरगांव,पर भी ओवर रेट में बिक्री करने के मामलें में कार्रवाई की है।
Share On WhatsApp