छत्तीसगढ़

04-Apr-2020 7:46:44 pm
Posted Date

जनपद पंचायत पुसौर में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वेच्छा से जमा कराया एक दिन का वेतन

45045 रुपए जमा किए गए मुख्यमंत्री सहायता कोष में
न्याय साक्षी/रायगढ़। जनपद पंचायत कार्यालय पुसौर में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के रोकथाम एवं प्रभावित आमजनों के सहयोग हेतु अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छा से जमा किया। जिसमें 45045 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता क्रमांक 30198873179 रुपए जमा की गई है।

 

Share On WhatsApp