छत्तीसगढ़

04-Apr-2020 7:46:18 pm
Posted Date

धरमजयगढ़ में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने बनाया फूड बैंक

  • पटवारी संघ ने निभाया दायित्व और फूड बैंक के लिए दिया 21 हजार रुपए
  • शहर के व्यवसायियों ने भी सहयोग हेतु दिया राशन सामग्री  

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए फूड बैंक योजना बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें प्रशासन व जनभागीदारी के संयुक्त प्रयासों से शहर के ऐसे लोग जो दैनिक मजदूरी, दिहाड़ी या रोज अपना व्यवसाय लगाकर जीविका चलाते थे और लॉक डाउन से उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन सभी परिवारों को चिन्हांकित कर उन तक लॉक डाउन अवधि तक के लिए राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। धरमजयगढ़ में फूड बैंक स्थापित कर नगर के प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। अब तक ऐसे 75 परिवारों के 200 लोगों तक राशन की सहायता पहुंचायी जा चुकी है। धरमजयगढ़ एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे तथा उनके अमले द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सहयोग के लिए धरमजयगढ़ पटवारी संघ ने 21 हजार रुपए की सहायता राशि दी है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न व्यवसायियों एवं दानदाताओं ने सहयोग के रूप में वितरण के लिए राशन सामग्री प्रदान की है। जिनमें मनोज अग्रवाल नीचेपारा, हफीज उल्ला, अनिल ढाबा, गर्ग फर्नीचर एवं मुकेश इलेक्ट्रानिक्स, संजय अग्रवाल राईस मिल धरमजयगढ़, मनोज अग्रवाल नीचेपारा, मनोज अग्रवाल सियांग वाले, नरसिंह किराना (नर्मदा देवी) शामिल है। धरमजयगढ़ में जिनको भी राशन की आवश्यकता हो वे हेल्प लाईन नंबर शुभम श्रीवास्तव पटवारी मोबा. 8319874867 तथा खाद्य निरीक्षक के मोबा.नं. 7224852245 पर संपर्क कर सकते है।

 

Share On WhatsApp