न्याय साक्षी/रायगढ़। अचानक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह खरसिया शहर में दिनांक 04.04.2020 को सुबह करीब 7:00 बजे लाक डाउन का जायजा लेने पहुंचे। अचानक खरसिया पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया, एसडीएम खरसिया एवं सीएमओ खरसिया तथा कर दिया पुलिस स्टाफ को मौके पर बुलाए और पूरे दलबल के साथ पैदल ही पूरे खरसिया शहर का भ्रमण किये। इस दौरान अव्यवस्था देखकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा सडक़ पर पैदल एवं वाहनों में आते जाते लोगों को रोककर स्वयं पूछताछ करने लगे। इस दौरान अनावश्यक घूमते पाए गए बाइकर्स को सडक़ पर ही कान पकड़वाये और उठक बैठक करवाएं। तब बाइकर्स ने एसपी से क्षमा की गुहार लगाकर बोले कि लाक डाउन का पालन करेंगे। पूरे शहर का पैदल भ्रमण करने के पश्चात वापस एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफ कर निर्देशित किया कि लाक डाउन का सख्ती से पालन करावें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना पड़ेगा। इस दौरान खरसिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पीतांबर पटेल, एसडीएम घरघोड़ा गिरीश रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस. आर. साहु, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं खरसिया थाना, चौकी के स्टाफ मौजूद थे।
Share On WhatsApp