रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज प्रदेश के समस्त विधायकों को एक पत्र लिखा है जिसमें उल्लेख किया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में असुरक्षा और भय का वातावरण बना है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य भी अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के निर्णय,प्रयास एवं चिकित्सा के प्रति जागरूकता के परिणाम स्वरूप अभी कोरोना वायरस को प्रदेश में नियंत्रित करने में हमे सफलता मिली है । इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रदेश का चिकित्सा विभाग बधाई का पात्र है। डॉ महन्त ने समस्त विधायकों से अनुरोध किया है कि संकट की इस अभूतपूर्व घड़ी में अपने कार्यों से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि लॉकडाऊन अवधि में उनके आस-पास के इलाकों में कोई भी नागरिक भूखा-प्यासा ना रहें,नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ तथा घरेलू सेवाएँ उन्हें सहज मुहैया हो सके । उन्होने विधायकों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपने व्यक्तिगत संपर्क एवं प्रभाव का प्रयोग कर अपने क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों,औद्योगिक इकाइयों, संस्थाओं,व्यापारियों, नागरिकों एवं सेवाभावी व्यक्तियों से इस पुनीत कार्य में यथासंभव सहयोग करने का भी आग्रह करें। डॉ महंत ने आपदा कि इस घड़ी में जनता के हित के लिए सदैव खड़े होने के अपने संकल्प को पुन: दोहराया। डॉ महंत ने विधायकों से यह अनुरोध किया कि आपदा कि इस घड़ी में जनता के हित के लिए यदि उनके लायक कोई भी कार्य हो तो विधायकगण उन्हें नि:संकोच अवगत कराये । वे सदैव दुख-सुख में प्रदेश वासियों के साथ हैं।
0
Share On WhatsApp