छत्तीसगढ़

04-Apr-2020 7:35:45 pm
Posted Date

शराब दुकान खोलने से ज्यादा जरूरी 15 अप्रैल से टोकन धारी किसानों का धान खरीदना

कांग्रेस सरकार अपने शराब बन्दी की घोषणा को अमल करने के लिए शराब लॉक डाउन जारी रखे-मोर्चा
रायपुर। राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता श्री अनिल दुबे,लालाराम वर्मा, महेंद्र कौशिक, चेतन देवांगन, गिरधारी ठाकुर,ईश्वर साहू,अशोक ताम्रकार, गोवर्धन वर्मा,चंद्रप्रकाश साहू,केशरी जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लॉक डाउन में जल्दबाजी कर शराब दुकान खोलने में लगी है। वहीं महीनों से किसान अपने धान का टोकन लिये हुए धान बेचने के लंबे इंतजार में लॉक डाउन के शिकार हैं।सभी जिला मुख्यालयों में 15 अप्रैल से मुख्यमंत्री मुनादी करके जिन किसानों का टोकन कटने के बाद धान खरीदी नहीं हुई है उनसे सीधी मुलाकात कर धान खरीदी की व्यवस्था करें और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों के 21 दिन के लॉक डाउन ने साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ शराब के बिना सभ्य समाज को शक्तिशाली बनाने में सक्षम है।कांग्रेस के घोषणा पत्र के शराब बंदी का पूर्ण करने का लॉक डाउन शुभ अवसर है सरकार 25 जून तक शराब लॉक डाउन की घोषणा करे। शराब जो स्वाथ्य के लिए हानि कारक होने के साथ ही साथ फेफड़े को कमजोर करता है जो कोविड-19 कोरोनो पीडि़त होने की अधिकता हो जाती है। सरकार किसानों के धान खऱीदी पर अपनी पूरी ताकत लगाए और हर हाल में कांग्रेस के घोषणा पत्र का पालन करते हुये शराब छत्तीसगढ़ लॉक डाउन हो जाय।  

Share On WhatsApp