छत्तीसगढ़

04-Apr-2020 7:35:08 pm
Posted Date

गांव में अचानक कश्मीरी युवक की मौजूदगी से मचा हडक़ंप

प्रशासनिक अधिकारियों की जांच,कहा मौका मिलते ही करेंगे आइसिलेट 
जशपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ छत्तीसगढ़ के नगर गांव कस्बों में भी इसका काफी असर देखा जा रहा है असर यहां करोना का नहीं बल्कि करोना ना फेलने से बचने के लिए गांव वालों ने सावधानी की सावधानी बरतने की तरीको की है । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थल गाँव से आ रही है।यहां के तमता में एक कश्मीरी युवक के होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया है।बताया जाता है कि तमता के लोगों को आज इस बात की जानकारी हुई कि उनके गाँव मे कश्मीर का एक युवक रह रहा है ।ये जानकारी आते ही ग्रामीणों के कान खड़े हो गए और इसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने पूलिस को दी। पत्थलगाँव एसडीओपी ने बताया कि युवक 1 या 2 मार्च को ही यहाँ किसी एजेंसी के काम से आया था लेकिन एजेंसी का काम होते होते काफी देरी हो गयी तबतक देश भर में लॉक डाउन हो गया जिसके चलते उसे यहाँ ठहरना पड़ा ।उन्होंने बताया कि उक्त युवक ने मेडिकल चेक अप भी करवाया हुआ है ।मेडिकल चेकअप उसने बहुत पहले ही करवा लिए थे लेकिन ऐसा कोरोना जैसी बीमारी का कोई सिमटम नही पाया गया था लेकिन कश्मीरी होने के कारण ग्रामीणों को भय हो गया है और अंदेशे को दूर करने फिर से स्वास्थ टीम को मौके पर भेजा गया है और जरूरत पड़ी तो इसे क्वारंटाइन के लिए जशपुर भेजा जाएगा।

Share On WhatsApp