छत्तीसगढ़

04-Apr-2020 7:31:11 pm
Posted Date

रायपुर स्मार्ट सिटी की सडक़ पर उतरी सेनेटाइजर स्प्रेयर मशीन

एक बार में 240 लीटर दवा का छिडक़ाव करेगी मशीन
रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर की पहल पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने एल्कोहलिक स्प्रे के लिए यांत्रिक तरीका निकाला है। रायपुर व दुर्ग के फैब्रिकेटर्स की मदद से एक ऐसा चलित वाहन तैयार किया गया है जिसके माध्यम से एक बार में 240 लीटर दवा का छिडक़ाव किया जा सकता है। नगर निगम कमिश्नर व स्मार्ट सिटी एम.डी. सौरभ कुमार ने इस स्प्रेयर मशीन  के कार्य प्रणाली की जानकारी ली और तत्काल इसे छिडक़ाव कार्य में लगाने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर जोन क्रमांक 2 के  देवेंद्र नगर के सेक्टर इलाके के भीतरी क्षेत्रों में छिडक़ाव भी शुरू कर दिया गया है।  रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम तकनीकी एसके सुंदरानी ने इस संबंध में बताया कि इस तिपहिया वाहन की खासियत यह है कि शहर की चौड़ी सडक़ों से लेकर 4 फीट की गलियों में भी इसका उपयोग किया जाएगा। इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा सकता है। इस मशीन के टैंक से एल्कोहलिक सल्यूशन का छिडक़ाव इस वाहन नोजल के माध्यम से किया जाता है। साथ ही छिडक़ाव की मात्रा भी नोजल से ही कंट्रोल किया जाता है। इस मशीन के उपयोग से मेन पावर में भी कमी होगी, वहीं यह 10 व्यक्तियों के बराबर अकेले एक बार में दवा का छिडक़ाव कर सकती है।

Share On WhatsApp