छत्तीसगढ़

03-Apr-2020 7:39:19 pm
Posted Date

उज्जवला योजना के हितग्राहियों को अप्रैल माह का सिलेण्डर मिलेगा नि:शुल्क


न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों के अप्रैल माह का सिलेण्डर नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसका लाभ देने के लिए अगले एक हफ्ते में उनके खातों में 833 रुपए (अप्रैल माह में सिलेण्डर का मूल्य) जमा किया जाएगा। जिसकी सूचना खाता धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आ जाएगी। इसके पश्चात संबंधित गैस कंपनी का मैसेज आयेगा कि आप गैस सिलेण्डर की ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है। जिसके बाद ग्राहक अपने सिलेण्डर की ऑनलाईन बुकिंग कर सकता है। तब ग्राहक अपने मोबाइल से इण्डेन के कस्टमर आईबीआरएस नंबर 9669124365 और एचपीसीएल के कस्टमर आईबीआरएस नंबर 9669023456 एवं बीपीसीएल का आईबीआरएस नंबर 7715012345 पर ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है जिसमे एजेंसी के द्वारा ग्राहकों को सिलेण्डर की होम डिलेवरी की जाएगी। समस्त गैस एजेंसी को निर्देश दे दिए गए है कि वे अपना स्टॉक बढ़ाकर रखे, अपना एक हेल्पलाईन नंबर जारी करें तथा होम डिलीवरी के लिए पर्याप्त व्यवस्था बना ले। उज्जवला के हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वे गैस सिलेण्डर लेने के लिए वे एजेंसी में भीड़ न लगाये। उनके घरों तक सिलेण्डर पहुंचाकर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए खाद्य विभाग द्वारा निखिल टंडन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 

Share On WhatsApp