छत्तीसगढ़

03-Apr-2020 7:34:59 pm
Posted Date

टी.आई. मारकंडे द्वारा निर्धन परिवार को दशकर्म के लिए किए आर्थिक मदद

  •  मरकज में हुई घटना को लेकर प्रशासन सतर्क धार्मिक स्थलों की बारीकी से जांच
  •  समझाइश का दौर खत्म लाक डाउन दौरान अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने पर सीधे कार्यवाही

 न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी भूपदेवपुर दिनांक 02.04.2020 को  निरक्षक डी.के. मारकण्डे अपने क्षेत्र के पेट्रोलिंग पर थे , इसी दौरान उन्हें पता चला कि ग्राम बेलारी में रहने वाले  एक व्यक्ति का निधन हो गया है। तब थाना प्रभारी मारकंडे उस घर में भीड़-भाड़ ना हो यह समझाइश देने पहुंचे तो पता चला कि परिवार अति गरीब है जो मृतक के दसकर्म करने के लिए मदद की अपेक्षा टी.आई. से कर रहे थे जिनकी दशा देखकर टीआई मारकंडे भावुक हुए और उन्हें ?2000 की आर्थिक मदद किए और घर परिवार के लोगों को हिदायत दिए की भीड़ भाड़ ना करें। उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत देकर घर में आने जाने वालों को मास्क देने हेतु  मास्क एवं सैनिटाइज वितरण किये।  वहीं दिल्ली मरकज में हुई घटना को लेकर प्रशासन सतर्क है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिदों एवं गुरुद्वारा, चर्च आदि की जांच सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई व उन्हें समझाइश दी गई है की सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में आम लोगों की पाबंदी रहेगी। वहीं इस लाक डाउन में जरूरतमंदों के लिए थाना प्रभारीगण द्वारा सामाजिक संस्थाओं व शहर के समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट, सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है। तथा पीडीएस राशन वितरण के समय एवं लोगों के द्वारा सुबह खरीदारी के लिए छूट दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु हिदायत दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किए हैं कि अब लॉक डाउन दौरान अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने पर सीधे कार्यवाही करें।

 

Share On WhatsApp