छत्तीसगढ़

03-Apr-2020 7:25:06 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित युवती हुई ठीक-सिंहदेव

  • कहा-आने वाले समय में प्रदेश में स्थिति बिगड़ भी सकती है एहतियात बतरने की जरूरत
  • प्रदेश में 09 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में अब तक 04 ठीक होकर घर लौट चुके है
रायपुर । छत्तीसगढ़़ की पहली कोरोना संक्रमित रायपुर निवासी युवती पूरी तरह ठीक हो गई जिसे आज एम्स से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। प्रदेश के लिए यह जरूर राहतभरी खबर है लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ भी सकती है इसलिए हम सबको एहतियात बरतने की जरूरत है। उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है।  
श्री सिंहदेव ने आज शाम को अपना एक विडियो वायरल कर मीडिया को जानकारी दी कि प्रदेश में पहली कोरोना पीडि़त रायपुर निवासी युवती का एम्स रायपुर में इलाज चल रहा था जो आज पूरी तरह ठीक हो गई है। ठीक होने के बाद एम्स से कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह पहली कोरोना संक्रमित युवती ब्रिटेन से लौटी थी, और स्वेच्छा से जांच के लिए एम्स पहुंची थी। राज्य की पहली कोरोना संक्रमित निकलते ही हडक़ंप मच गया था। राज्य सरकार ने इस के तुरंत बाद कड़े कदम उठाए थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 9 थी, जिनमें से अब तक 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 5 ही मरीज अब संक्रमित बचे हैं। श्री सिंहदेव ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित युवती के ठीक होना प्रदेश के लिए खुशखबरी है, पर आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ भी सकती है इसलिए लगातार हमें एहतियात बरतने की जरूरत है। 

Share On WhatsApp