Posted Date
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सेक्रो (महिला कल्याण संगठन) द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु वितरित करने के लिए 600 मास्क मुख्य वाणिज्य निरीक्षण एचएन मिश्रा को दिए । सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता के नेतृत्व में श्रीमती गीतांजली सेनापति कोषाध्यक्षा सेक्रो, श्रीमती नमिता वर्मा सहसचिव ने रेलवे कर्मचारियों, स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मियों, तकनीकी कर्मचारियों, असहाय घुमंतू बच्चों, कुलियों के लिए 600 मास्क सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एच. एन. मिश्रा को सुपुर्द किए गए ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित लोगों के मध्य इन्हें वितरित किया जा सके। इस अवसर पर सैक्रो अध्यक्षा ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग, मास्क का उपयोग, घर पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निवेदन किया अति आवश्यक कार्यों के कारण रेल सेवा में समर्पित रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को विशेष एतिहात बरतने की सलाह दी।
Share On WhatsApp