Posted Date
पेट्रोल पम्पों में अस्थायी रूप से वाहन रिपेरिंग की दुकानें खुलनी चाहिए
रायपुर । 21 दिनों का जारी लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी पर घर से बाहर निकलने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा छूट देकर लोगों को राहत देने का काम तो किया है लेकिन इमरजेंसी में घर से निकलने वाले लोगों के वाहनों के बिगडऩे या पंचर होने की स्थिति में उसे सुधारने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पम्प, मेडिकल , राशन दुकान सहित कई इमरजेंसी दुकानों को खोले जाने के लिए निर्धारित समय तक के लिए छूट तो दी गई है। इस छूट के साथ-साथ लोगों को भी इमजरेंसी स्थिति पर घर से निकलने के लिए छूट दी गई है, लेकिन इस छूट के दौरान ऐसे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें अस्पताल, मेडिकल दुकान या अन्य किसी इमजरेंसी काम से घर से बाहर निकलने के लिए वाहनों की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में अगर वाहन बिगड़ जाए या पंचर हो जाए तो उसे ठीक कराने के लिए शहर में लॉकडाउन के दौरान कोई व्यवस्था नहीं है, क्योंकि अन्य दुकानों की तरह वाहन रिपेरिंग की दुकानें भी पूरी तरह बंद है। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी में फंसे व्यक्ति को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की परेशानी से शहर में कई लोग जूझ रहे है।
इस तरह की परेशानी से जूझ रहे कुछ लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इसके लिए कोई विकल्प व्यवस्था करनी चाहिए। लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले हुए है। शहर में सभी वाहन रिपेरिंग दुकानें बंद है तो कम से कम शहर के सभी पेट्रोल पंपो में अस्थायी रूप से वाहनों के रिपेरिंग की सुविधा देनी चाहिए थी। क्योंकि इस तरह की परेशानी का सामना सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि अस्पताल व पुलिस कर्मी भी हो सकते है।
Share On WhatsApp