Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के तहसील घरघोड़ा एवं तमनार अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर मरीजों को शासकीय अस्पतालों में इलाज हेतु ले जाने एवं उनके घर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त वाहनों की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। जिसमें घरघोड़ा के लिए बीपीएम घनश्याम प्रधान मोबा.नं.9893484826 एवं तमनार के लिए बीईटीओ शशी भूषण सिदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ज्ञात हो कि तहसील घरघोड़ा में मरीजों के लाने व ले जाने के लिए जो वाहनों की सुविधा उपलब्ध करायी गई है इनमें वाहन क्रमांक सीजी 13 सी 5788 वाहन चालक संतोष महंत मोबा.नं.8827319821 एवं वाहन क्रमांक सीजी 13 सी 8191 वाहन चालक विक्की मोबा.नं. 7724974268 शामिल है। इसी तरह तमनार के लिए वाहन क्रमांक सीजी 13 ए जे 9966 वाहन चालक रामकिशोर साव मोबा.नं. 6264378564 एवं वाहन क्रमांक सीजी 13 सी 5922 वाहन चालक रामसागर चौहान मोबा.नं.6261077850 शामिल है।
Share On WhatsApp