छत्तीसगढ़

02-Apr-2020 8:44:25 pm
Posted Date

चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति हो सुनिश्चित-मंत्री उमेश पटेल

आम जनता को न हो तकलीफ इसका रखे ध्यान
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोरेना वायरस को रोकने के लिए समूचे देश स्तर में लॉक डाउन किया गया हैं जिसके कारण आम जनता को अपना पूरा समय घर में ही बिताना पड़ रहा हैं इन परिस्थितियों को देखते हुए केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विद्युत मंडल के सक्षम अधिकारियों से विद्युत कटौती नहीं किये जाने को लेकर आवश्यक चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में प्रत्येक परिवार को 24 घण्टे अपने घर में रहना पड़ रहा है। अत: बिजली की आपूर्ति लगातार जारी रहना चाहिए एवं आम जनमानस को कोई भी असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखा जाए।  विदित हो कि लॉक डाउन के चलते जनमानस को कोई असुविधा न हो इस हेतु नियमित रूप से अधिकारियों से कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दे रहे है। साथ ही जिले की परिस्थितियों से भी अवगत हो रहे है।

 

Share On WhatsApp