राजधानी

03-Dec-2018 11:22:51 am
Posted Date

क्रिस्टल हाउस स्कूल गरीब बच्चों को दे रही नि:शुल्क शिक्षा

० मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम रखने के लिए किए जा रहे अहम उपाय 
रायपुर, 03 दिसंबर । मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा ही ज्ञान प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इसी महत्वपूर्ण उद्देश्य को ध्यान में रखकर क्रिस्टल हाउस स्कूल द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ सर्वोत्तम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रितु शर्मा सिंह एवं डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी के मार्गदर्शन में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बहुमुखी विकास के लिए  अच्छी शिक्षा के साथ ही संगीत खेलकूद कलाविज्ञान की जानकारी के साथ ही स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान भी बच्चों को दिया जा रहा है।  
डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी ने भ्रमण के दौरान बच्चों के आत्म विश्वास की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए होमियापैथिक दवाओं के सहारे बिना साइड इफेक्ट के नि:शुल्क परामर्श प्रदान कर गंभीर बीमारियों से बचने के लिए विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन दिया। डॉ. त्रिवेदी ने उपरोक्त स्कूल प्रबंधन को आभास सामाजिक संस्थान के सहयोग से ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जो गरीब विद्यार्थियों को कम ही स्कूलों में उपलब्ध होती है। भ्रमण के दौरान डॉ. त्रिवेदी के साथ राहुल खास्तगीर, हेमंत खास्तगीर, संजय डे, अभिषेक साहू एवं राजीव चक्रवर्ती मौजूद थे। 

Share On WhatsApp