राजधानी

02-Dec-2018 11:42:27 am
Posted Date

अपराधों के ग्राफ में हो रहा इजाफा

0 बढ़ते अपराध से बदमाशों का खौफ जारी
रायपुर, 02 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के पाश्र्व व निचले इलाकों में इन दिनों बदमाशों का खौफ जारी है। 
सूत्रों की माने तो सिविल लाईंस, समता कॉलोनी, शंकरनगर, शांतिनगर, बजरंग नगर, आमापारा में इन दिनों बदमाशों का खौफ जारी है। नशे की लत में शुमार रईसजादों द्वारा रफ्तार में कार चलाना और दुर्घटना की स्थिति में आम लोगों को पैसे का धौस देना आम बात है। लगातार  बढ़ते अपराधों के ग्राफ से शहरवासी दहशत में है,वहीं 112 की सर्विस भगवान भरोसे है। 
जानकारों की माने तो शहर में बढ़ते अपराधों के लिए समाज के मुखिया, नेता व अधिकारी सहित तमाम वे लोग दोषी है। जिनका संरक्षण बदमाशों को मिल रहा है।
युवाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 112 की वाहनों को चौक चौराहों में खड़े रखने की बजाय अंदरूनी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग में भेजना चाहिए। जिससे अपराधियों पर नियंत्रण हो सके। 
शाम ढ़लते ही चौक-चौराहों पर नशेडिय़ों का जमावड़ा लगने से महिलाओं की आवाजाही भी प्रभावित होती है। आमतौर पर ऐसे आपराधिक तत्व पान-ठेलों, गुमटियों आदि को अपने खड़े रहने का अड्डा बनाते है। नशे  में धुत आवारा तत्वों पर आते-जाते पीसीआर वेन की भी नजर पड़ती है किंतु असरदार कार्यवाही नहीं होने से गुंडातत्वों के हौसले बुलंदी पर है।

Share On WhatsApp