छत्तीसगढ़

29-Jul-2017 1:07:00 pm
Posted Date

अब बी.कॉम पास स्टूडेंट भी कर सकेंगे एमए

कोरबा,(आरएनएस)। बी.कॉम पास कर आगे की पढ़ाई आट्र्स में करने का मन बना रहे कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। कॉमर्स स्नातक अब अपने मनचाहे कला विषय में एमए कर सकेंगे। पूर्व में उनके सामने बी.कॉम के बाद एम.कॉम में एडमिशन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत अब तक यह सुविधा बीएससी व बीए में स्नातक की डिग्री प्राप्त युवाओं को दी जा रही थी। छात्र-छात्राओं की डिमांड पर बिलासपुर विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पुन: यह सुविधा प्रदान की जा रही है। महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का पालन करते हुए बी.कॉम कर चुके स्नातक विद्यार्थियों को एमए में प्रवेश नहीं दी जाती रही। उच्च शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन में यह लिखा है कि स्नातकोार स्तर पर जो विद्यार्थी बी.कॉम, बीएससी, गृहविज्ञान व बीए से स्नातक उाीर्ण कर चुके हैं, उन्हें क्रमश: एम.कॉम, एमएससी गृहविज्ञान व एमए पूर्व में प्रवेश दिया जाए। एमएससी के अलावा बीएससी उाीर्ण छात्र-छात्राओं को भी एमए में नियमित प्रवेश की पात्रता दी गई है। इसी विषय में बिलासपुर विश्व विद्यालय का नियम कहता है कि किसी भी विषय में स्नातक करने वाले विद्यार्थी किसी भी आट्र्स विषय में स्नातकोार कक्षा में प्रवेश करने के पात्र हैं। इस नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए उच्च शिक्षा सचिव से नियम में संशोधन पर पुन: विचार करने की गुजारिश की गई थी, ताकि संबंधित विषय में स्नातकोार की पढ़ाई करने के इच्छुक युवा परेशानी से बच सकें। बिलासपुर विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस का अनुसरण करते हुए शासकीय पीजी कॉलेज में बी.कॉम स्नातकों को एमए में प्रवेश देने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2015.16 तक बी.कॉम स्नातकों को विवि के नोटिफिकेशन के मुताबिक कला संकाय के किसी अन्य विषय में एमए की पढ़ाई करने की सुविधा दी जा रही थी, जिसे पिछले साल यानि शैक्षणिक सत्र 2016-17 में ही बंद कर दिया गया। पहले यह सुविधा सभी संकाय के लिए रखी गई थी, जिससे केवल कॉमर्स के लिए हटा दी गई। उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन पर यह बदलाव किया गया। स्नातक के बाद की पढ़ाई के नियमों में फेरबदल पहले भी लगातार होते रहे हैंए जिसके तहत कॉमर्स स्नातकों के लिए आगे की स्नातकोार शिक्षा एमए से पूरी करने का रास्ता बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से बड़ी में संया में छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए। अब बी.कॉम पास स्टूडेंट भी कर सकेंगे एमए ० 

Share On WhatsApp