छत्तीसगढ़

22-Jul-2017 11:34:17 am
Posted Date

खुले में किया शौच तो बजेगी सिटी

जगदलपुर,(आरएनएस)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर के 48 वार्डों में खुले में शौच करना अब महंगा पड़ सकता है। शहर को ओडीएफ बनाने के लिए आयुक्त एके हलदार ने शासन के आदेश पर निगम कार्यालय के सभी महिला एवं पुरूष कर्मचारी एवं अधिकारियों की ड्यूटी सुबह पांच से सात लगाई है। इन्हें निर्देशित किया गया है कि शहर के प्रत्येक चिन्हित स्थान जहां खुले में शौच होता है वहां तैनात रहें और यदि कोई खुले में शौच करते दिखता है तो सिटी बजाकर उसे सजग करें और बताएं कि खुले में शौच न करे। कर्मचारी अधिकारी अब खुले में शौच के नफा नुकसान भी बताएंगे। ऐसी स्थिति में सुबह पांच से सात के बीच यदि आपके घर के आसपास जोर-जोर से सिटी बजे तो यह मत समझना कि कोई चोरी का मामला है या फिर चौकीदार सजगता दिखा रहा है। बस इतना समझ लेना कि यदि सुबह-सुबह सिटी बजती है तो आप के घर के आसपास कुछ गंदगी होने वाली थी। इसे निगम के जागरूक अमले ने बचा दिया है। इस मिशन में सौ से अधिक कर्मचारियों की तैनाती होगी जो पहले तो खुले में शौच करने वालों को सिटी बजाकर सजग करेंगे और इसके बाद शौचालय के उपयोग और फायदे की जानकारी देंगे। 

Share On WhatsApp