Posted Date
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा सिल्वर स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना के साथ जोड़ी जमाने जा रही है। सोनू के टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा फिल्म गुगली में आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रही है। नुसरत ने कहा, वह जल्द आयुष्मान के साथ शूटिंग शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि यह साल फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल की उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी काफी हिट रही थी। इस साल कंटेंट बेस्ड फिल्में काफी सक्सेस रही हैं।
आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है और आयुष्मान की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है। फिल्म गुगली राज शांडिल्य निर्देशित होगी। वह इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करेंगे। गुगली दिसंबर के पहले सप्ताह में फ्लोर पर जा सकती है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Share On WhatsApp