आज के मुख्य समाचार

30-Nov-2018 10:50:07 am
Posted Date

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को जारी किया नोटिस

0-किताब प्रकाशन विवाद
नईदिल्ली,30 नवंबर । सुप्रीम कोर्ट ने पुस्तक गॉडमैन टू टाइकून के प्रकाशन पर हाईकोर्ट की रोक को लेकर दायर की गई याचिका पर बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है. बाबा रामदेव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुस्तक में आपत्तिजनकर सामग्री होने के आधार पर इसके प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगवाई थी. याचिका पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर किसी जीवित व्यक्ति की प्रतिष्ठा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. मामले की अगली सुनाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी गई है.
बाबा रामदेव के जीवन पर लिखी गई पुस्तक गॉडमैन टू टाइकून को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है. बाबा रामदेव के मुताबिक पुस्तक में उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पेश की गई थी. बाबा रामदेव ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में रखा, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुस्तक की बिक्री और प्रकाशन पर रोक लगा दी. इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2019 निर्धारित की है.

Share On WhatsApp