मनोरंजन

21-Jul-2017 6:43:46 pm
Posted Date

बेकार डांस करने में भी बहुत मेहनत लगी : कटरीना कैफ

तीन साल के लंबे स्ट्र"ल के बाद निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है। प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में काम करने के 7 साल बाद अब जाकर कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। कटरीना मानती हैं कि इस फिल्म ने उनके धैर्य का खूब इम्तेहान लिया है, लेकिन देर आए, दुरुस्त आए की तर्ज पर अब आखिरकार यह फिल्म रिलीज हो रही है। इस बारे में कटरीना से हुई एक खास बातचीत
इस फिल्म ने तीन साल का लंबा सफर तय किया है। आपके लिए यह इंतजार कैसा रहा? मुझे कभी यह महसूस नहीं हुआ कि मैंने किसी फिल्म के लिए इंतजार किया है। दरअसल, हम लोग इंतजार नहीं कर रहे थे, बल्कि लगातार इस प्रॉजेक्ट पर काम किए जा रहे थे। दादा (अनुराग बासु) अक्सर इस फिल्म में कुछ न कुछ नया जोडऩे की कोशिश करते रहते थे और हम उसमें शामिल होते जाते थे। हर दिन या हर महीने कुछ न कुछ नया होता रहता था। एक महीने हम सॉन्ग शूट करते, तो अगले महीने प्लेन सीक्वेंस शूट कर रहे होते थे। ऐसे में मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं किसी चीज का इंतजार कर रही हूं, बल्कि ऐसा लगता था कि हम एक बेहतरीन फिल्म बनाने की प्रोसेस में हैं। अनुराग काम के प्रति अपने पागलपन के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? दादा ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनके साथ काम करने का सपना हर ऐक्टर देखता है। इस फिल्म में वो सबकुछ है, जिसे करने की हर एक्टर की ख्वाहिश होती है। वो आपको आपके अंदर का बेस्ट ऐक्टर निकालने के लिए लगातार फोर्स करते रहेंगे। वह आपको कहीं भी कमतर साबित नहीं होने देते हैं। आपके अंदर क्या पोटेंशल है, इसकी पहचान आपसे ज्यादा दादा को होती है। एक एक्टर के तौर पर वो आपको और निखारते हैं।  इस फिल्म का म्यूजिक भी काफी खास है। प्रीतम दा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? मुझे लगता है वो जीनियस हैं। मेरी कई सुपर सक्सेसफुल फिल्मों के गानों का वह हिस्सा रहे हैं। वह जो भी करते हैं, उसमें उनका पैशन और प्यार झलकता है। अगर यह फिल्म सक्सेसफुल रहती है, तो इसका बहुत सारा क्रेडिट प्रीतम दा को भी जाएगा। यह महज संयोग की बात है कि मेरी और रणबीर की पिछली दोनों फिल्मों में म्यूजिक प्रीतम दा ने ही दिया है। रणबीर आपके को-ऐक्टर होने के अलावा इस फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं। तो बतौर प्रड्यूसर वह आपके लिए कैसे साबित हुए? रणबीर इस फिल्म के कभी ऐक्टिव प्रड्यूसर नहीं रहे, बल्कि दादा ही ज्यादा ऐक्टिवली काम किया करते थे। अगर डेट्स की जरूरत होती थी, तो दादा हमें कॉल करते थे। कॉस्ट्यूम्स की टेस्टिंग होती थी, तब भी दादा ही कॉल करते थे। जग्गा जासूस से जुड़ी कोई भी बात होती थी, तो संपर्क करने के लिए दादा ही एकमात्र इंसान होते थे। हां, बीच में कभी-कभी ऐसा भी समय आया, जब मैं दादा से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी, तब मैं रणबीर को कॉल करके अपने डाउट्स क्लियर किया करती थी। सेट पर कभी ऐसी स्थिति आई, जब आपको लगा हो कि हर हाल में काम तो करना ही पड़ेगा? हां, कई बार ऐसी सिचुएशंस आई, जब मुझे लगा कि मेरे धैर्य का इम्तेहान लिया जा रहा है, लेकिन एक चीज जो फिल्म बनाने के दौरान मैंने देखी, वो यह थी कि वहां हर किसी का पैशन अपनी चरम सीमा पर होता था। हर कोई दादा की मैडनेस से प्रभावित था। उनका विजन कई बार हमारे लिए ड्राइविंग फोर्स का काम करता था। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आप फिर से बिग बी और आमिर खान के साथ काम करने जा रही हैं। इसे लेकर कितनी एक्साइटेड हैं? मुझे लगता है कि उस फिल्म के बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है। मैं इन दिनों जो भी फिल्में कर रही हूं, उन सभी फिल्मों को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। सभी प्रॉजेक्ट्स एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के डायरेक्टर्स और उनके विजन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म में आपने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है। तो अब तो आप एक जर्नलिस्ट का दर्द समझने लगी होंगी? वाकई यह बहुत टफ जॉब है और यह मैं इसलिए नहीं कह रही, क्योंकि मैं फिल्म का हिस्सा हूं। फिल्म में तो मैं एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट बनी हूं, जो सोशल ऐक्टिविस्ट भी है और अपने आस-पास हो रही बुराइयों को खत्म करने के लिए पैशनेट भी है। मैं खुद की बात करूं, तो फिल्म के प्रमोशन और इंटरव्यूज के दौरान एंटरटेनमेंट जर्नलिस्टों को देखकर कई बार मुझे उनसे हमदर्दी होती है। उनके पास बहुत कम समय होता है और उस कम समय में ही उन्हें अपना बेस्ट देना होता है। ऐक्टर्स अक्सर लगातार इंटरव्यू में एक ही बातें कर करके बोर हो जाते हैं। ऐसे में उनसे कुछ अलग और नया निकालना किसी चैलेंज से कम नहीं है। बहुत ही मुश्किल है ऐसा करना। मैं एक सुझाव भी देना चाहूंगी। अगर आप किसी का इंटरव्यू करने जा रहे हैं, तो उसकी फिल्म के बारे में सारी डीटेल्स पढ़कर जाओ। आप फिल्म के बारे में जितना नॉलेज लेकर आओगे, ऐक्टर आपसे उतना ही खुलकर बात कर पाएगा। आप काफी समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं। अब उससे जुड़कर कैसा महसूस कर रही हैं आप? मैं अच्छा समय बिता रही हूं। दरअसल, मैं इंस्टाग्राम को ज्यादा एंजॉय कर रही हूं। मैं वहां जो भी करती हूं, वो बहुत ही ऑनेस्ट होता है और मेरे काम का रिफ्लैक्शन भी उसमें नजर आता है, इसीलिए फैंस भी मुझे काफी सपॉर्ट करते हैं। फिल्म के डांस स्टेप्स काफी फनी और यूनीक लग रहे हैं। क्या इनकी कोरियॉग्रफी टफ रही आपके लिए? इस फिल्म की कोरियॉग्रफी बाकी फिल्मों से काफी अलग थी। डांस के लिए दादा कुछ ऐसा करना चाहते थे, जो बाकी फिल्मों में नहीं दिखाया गया हो। खासकर फिल्म में हमारा जो कैरेक्टर है, उन्हें नॉन डांसर दिखाया गया है। अगर दो लोग, जिन्हें डांस नहीं आता हो और उन्हें अचानक डांस करना पड़ जाए, तो सिचुएशन काफी ट्रिकी होती है। मुझे लगा था कि यह आसान होगा, लेकिन जब नॉन डांसर की तरह डांस करना पड़ा, तो पता चला कि यह उतना आसान काम है नहीं, जितना भी सोचने पर लगता है। फिल्म में हम बहुत ही बेकार डांसर दिखे हैं, लेकिन इसके पीछे हमारी बहुत मेहनत लगी है।

Share On WhatsApp