राज्य

30-Nov-2018 10:47:07 am
Posted Date

ब्रजेश की पत्नी समेत सात लोगों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

0-मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड
नई दिल्ली,30 नवंबर । मुजफ्फरपुर में हुए बालिका गृह कांड को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी समेत सात लोगों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। जिन लोगों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया गया है वो सभी सेवा संकल्प समिति के हैं और मुजफ्फरपुर बालिका गृह चलाते थे। इससे पहले गुरूवार को इस मामले में साइस्ता परवीन उर्फ मधु व अश्विनी कुमार को सीबीआई ने रिमांड पर लिया था और इस दौरान हुई पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने के समाचार हैं। 
पूछताछ में मधु ने सीबीआई को बताया कि ब्रजेश के खिलाफ कोई भी मुंह नहीं खोलता था, क्योंकि उसकी सरकारी संगठनों के अधिकारियों से गहरी पैठ थी। ब्रजेश के कारनामों का पता होने के बाद भी बाल कल्याण समिति और विभागीय अधिकारी चुप रहते थे। साथ ही जांच के बाद भी वह बालिका गृह में सबकुछ ठीक होने की रिपोर्ट देते थे। इस सब खुलासे के बाद सीबीआई ऐसे अधिकारियों की जांच के लिए सूची तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि इन नामों में समाज कल्याण विभाग व स्थानीय पुलिस के कई स्थानीय पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इसके बाद सीबीआई टीम समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मधु के बाद अब सीबीआई समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा की तलाश में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 

Share On WhatsApp