राजधानी

30-Nov-2018 10:35:59 am
Posted Date

वेदांता कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में मरीजों के लिए रेडियेशन सुविधा उपलब्ध

0 ओंकोलाजिस्ट डॉ. गौरव के नेतृत्व में कैंसर मरीजों का हो रहा उपचार
रायपुर, 30 नवंबर । बाल्को हेल्थ सेंटर एवं वेदांता कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सेक्टर 36 उपरवारा नया रायपुर में कैंसर के मरीजों के लिए रेडियेशन, कीमो एवं कोबाल्ट यूनिट में कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रतिनिधि द्वारा इस संबंध में मोबाइल पर जानकारी लेने पर स्वागत कक्ष में बैठी रिसेप्सनिष्ट ने बताया कि अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए उक्त सुविधाएं प्रारंभ कर दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि बाल्को गु्रप के एमडी अनिल अग्रवाल के निर्देश पर करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में डॉ. गौरव के नेतृत्व में प्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों से आ रहे कैंसर पीडि़तों का उपचार किया जा रहा है। प्रतिनिधि द्वारा रेडियेशन पर सीट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज डॉ. गौरव के निर्देश पर होता है। ओपीडी में मरीज देखने के बाद ही रेडियेशन कीमो, अथवा कोबाल्ट यूनिट में उपचार की आवश्यकता पडऩे पर ही मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए बाल्को हेल्थ सेंटर में अलग-अलग पैकेजों का निर्माण कर राशि ली जाती है। रेडियेशन पैकेज में मरीजों को 80 हजार रूपए का खर्च आता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर द्वारा इस अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर जल्द ही उपचार की नई सुविधाएं कैंसर के मरीजों को मिलने की आशा व्यक्त की गई थी। वर्तमान समय में मेकाहारा में कैंसर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आसपास के प्रदेशों से बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों को बाल्को हेल्थ सेंटर में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध होने पर मेकाहारा में मरीजों की संख्या कुछ कम होगी। रेडियेशन यूनिट के लैब टैक्नीशियन ने बताया कि लिनीयर एक्सीलरेटर क्रमांक एक एवं दो में प्रतिदिन 225 मरीजों को कैंसर की सिकाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विदित हो कि प्रदेश में कैंसर के मरीजों में विभिन्न कारणों से संख्या में इजाफा होने से इलाज की सुविधा के लिए बाल्को में उक्त सुविधाओं का प्रारंभ होना निश्चित रूप से मरीजों के लिए लाभप्रद होगा। 

Share On WhatsApp