मनोरंजन

16-Jun-2017 12:52:21 pm
Posted Date

ड्रैगन की पटकथा से संतुष्टट नहीं अयान, अब नवंबर में होगी शुरू

रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' बनाने वाले लेखक निर्देशक अयान मुखर्जी इन दिनों अपनी महा्वाकांक्षी फिल्म 'ड्रैगन' की पटकथा को लिखने में व्यस्त हैं। पिछले माह समाचार आए थे कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत यह सुपर हीरो फिल्म इस वर्ष सितंबर से लोर पर जाएगी लेकिन अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार यह फिल्म सितबर से नहीं बल्कि नवंबर माह में लोर पर जाएगी। टाइस ऑफ इंडिया के अनुसार, 'अयान मुखर्जी जो कि इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं वो अभी भी इस फिल्म के किरदार पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने सुपरहीरो किरदार के बारे में जो लिखा है, उससे वो पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है, जिस कारण वो अभी कुछ समय और पटकथा पर देना चाहते हैं।'बात अगर रणबीर कपूर की है तो इस वक्त वे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दा बायोपिक 'दा' में व्यस्त चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे 14 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में भी व्यस्त होने वाले हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग भी संभवत: जुलाई- अगस्त में समाप्त हो जाएगी जिसके बाद उनके बाद दो माह का समय अपनी थकान उतारने के लिए होगा। इसके साथ ही आलिया भी इस समय ब्रेक पर चल रही हैं और अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता रही हैं। 'ड्रैगन' एक सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया साथ में काम कर रहे हैं। यह देखने वाली बात होगी कि अयान मुखर्जी की आने वाली यह सुपरहीरो फिल्म बाकी सुपरहीरो फिल्मों से किस तरह से अलग होगी। आलिया ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कुछ समय पहले कहा था कि यह सामान्य सुपरहीरो फिल्मों जैसी नहीं होगी। आलिया के अनुसार यह साई-फाई सुपरहीरो फिल्म होगी, जिसमें काफी जबरदस्त एशन होगा। आलिया ने यह भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि वो किसी को इस फिल्म में पीटेंगी। इस फिल्म में इन दोनों को महानायक अमिताभ बच्चन का भी साथ मिलेगा। अमिताभ इस फिल्म में एक महा्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब यह तिकडी एक साथ स्क्रीन शेयर करेगी। 

Share On WhatsApp