व्यापार

09-Feb-2020 12:10:18 pm
Posted Date

दस मार्च से 6 दिन के लिए फिर ठप रहेंगी बैंक सेवाएं

नईदिल्ली। अगर आपने होली के त्यौहार के लिए बैंक से पैसे निकालने का सोच रहे हैं तो इसमें कोई देरी न करें क्योंकि होली के दिन के बाद बैंक लगातार कई दिन तक बंद रहने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने लगातार छह दिनों तक देश में बैंक बंद रह सकते हैं। 
11 मार्च से बैंक यूनियनों ने तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की है। यानी 11 मार्च, 12 मार्च और 13 मार्च 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रह सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10 मार्च को होली के त्योहार के अवसर पर बैंक बंद होंगे। वहीं 14 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार को, इसलिए उस दिन भी आप बैंक का कोई कामकाज नहीं कर पाएंगे। 
बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीरेंस और कर्ज वितरण जैसी विभिन्न सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। 
 बता दें कि इससे पहले भी 31 जनवरी 2020 और एक फरवरी 2020 को बजट पेश होने के दिन भी बैंकों में हड़ताल थी। बता दें कि बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंक खुले रहेंगे।

Share On WhatsApp