Posted Date
नईदिल्ली । सोने का भाव गुरुवार को 150 रुपये मजबूत होकर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबार में सोना 40,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 140 रुपये बढक़र 46,881 रुपये किलो रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 150 रुपये मजबूत होकर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 17.70 डॉलर प्रति औंस रही।
Share On WhatsApp