Posted Date
नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बासेल- तीन अनुपालन वाले बॉंड जारी कर एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बासेल- तीन नियमों के अनुरूप टीयर- दो बॉंड जारी करने की बैंक को मंजूरी दे दी। इसके जरिये 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाई जायेगी।
Share On WhatsApp