व्यापार

04-Feb-2020 11:31:58 am
Posted Date

पीएनबी निदेशक मंडल ने बांड के जरिये एक हजार करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बासेल- तीन अनुपालन वाले बॉंड जारी कर एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बासेल- तीन नियमों के अनुरूप टीयर- दो बॉंड जारी करने की बैंक को मंजूरी दे दी। इसके जरिये 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाई जायेगी।

Share On WhatsApp