व्यापार

04-Feb-2020 11:30:49 am
Posted Date

बजाज ऑटो की बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत गिरी

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो की कुल बिक्री जनवरी में 3.1 प्रतिशत गिरकर 3,94,473 वाहन रही। इससे पिछले साल कंपनी ने जनवरी में 4,07,150 वाहन की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 1,92,872 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 2,31,461 वाहन बिक्री से 16.6 प्रतिशत कम है। समीक्षावधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,796 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए 203,358 वाहनों की संख्या से 22.4 प्रतिशत कम है।

Share On WhatsApp