राज्य

29-Nov-2018 11:12:09 am
Posted Date

सुको में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका मंजू वर्मा ने लिया वापस

0-मुजफ्फरपुर शेल्ट होम
नईदिल्ली ,29 नवंबर । बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर शेल्ट होम मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका वापस ले ली है. मंजू वर्मा के वकील ने कहा कि वह सरेंडर कर चुकी है लिहाजा याचिका पर सुनवाई न कि जाए. कोर्ट ने वकील को याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी है. आर्म्स एक्ट केस में मंजू वर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. मंजू वर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए यह याचिका दाखिल की थी.
पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर फटकार लगाई थी. इस पर बिहार सरकार का कोर्ट को बताया था कि वो गायब हैं और उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि राज्य में सब ठीक नहीं चल रहा है. 9 अक्तूबर को पटना हाईकोर्ट ने मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद मंजू वर्मा के पति को भी गिरफ्तार किया गया था.

Share On WhatsApp