व्यापार

01-Feb-2020 11:06:34 am
Posted Date

उद्योग और वाणिज्य के लिए 27300 करोड़ रुपए

नईदिल्ली। उद्योग और वाणिज्य क्षेत्र के लिए 2020-21 के आम बजट में 27300 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना प्रत्येक जिले को निर्यात का केंद्र बनाने की है। 
इसके लिए संबंधित व्यवस्था बनाने के लिए 27300 करोड रुपए का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यात को प्रोत्साहन के लिए सरकार देश भर में संपर्कता बढ़ाने पर जोर देगी। परिवहन की बुनियादी ढ़ांचा विकसित करने के लिए 1.76 लाख करोड़ रुपए व्यय किये जाएगें। जलमार्गों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और वर्ष 2024 तक और 100 हवाई अड्डे बनेंगे। जिलों को बंदरगाहों से जोडऩे के लिए विशेष किसान रेलगाडी चलाने का प्रस्ताव किया गया है जिन्हें निजी सरकारी भागीदारी से संचालित किया जाएगा। इनके जरिए ताजी फल - सब्जियां और अनाज को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक ले जाना संभव होगा।

Share On WhatsApp