Posted Date
नयी दिल्ली । बैंक ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 138.20 करोड़ रुपये रहा। साल भर पहले की समान तिमाही में बैंक को 4,643.71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 11,791.16 करोड़ रुपये की तुलना में बढक़र 13,430.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बैंक ने कहा कि इस दौरान गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) तथा आकस्मिक खर्चों के लिये प्रावधान 9,123.65 करोड़ रुपये से कम होकर 4,028.03 करोड़ रुपये पर आ गया। इनमें एनपीए संबंधी प्रावधान एक साल पहले की इसी अवधि के 9,201.55 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 3,779.37 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की सकल एनपीए साल भर पहले के 16.31 प्रतिशत से कम होकर 16.30 प्रतिशत पर आ गयीं। लेकिन इसी दौरान शुद्ध एनपीए 5.87 प्रतिशत से बढक़र 5.97 प्रतिशत पर पहुंच गयीं। एकल आधार पर बैंक को दिसंबर तिमाही में 105.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साल भर पहले बैंक को एकल आधार पर 4,737.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एकल आधार पर बैंक की आय इस दौरान 11,701.84 करोड़ रुपये से बढक़र 13,338.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
Share On WhatsApp