व्यापार

28-Jan-2020 11:41:19 am
Posted Date

ईडी ने डीएचएफएल के डायरेक्टर कपिल वधावन को किया गिरफ्तार

मनी लांड्रिंग मामला
नईदिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिडेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वाधवान को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग के मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि कपिल ने सौदों से संबंधित कुछ दस्तावेज पहले भी प्रवर्तन निदेशालय के निर्देश पर जमा किए थे। पिछले साल नवंबर से ही कपिल ईडी के राडार पर थे। दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) का सबलिंक रियल एस्टेट से कथित तौर पर कारोबारी संबंध है। सबलिंक रियल एस्टेट वित्तीय लेन-देन को लेकर की जा रही जांच के केंद्र में है। डीएचएफएल ने रियल एस्टेट कंपनी को 2,186 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस नए अभियान के तहत दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों के रूप में साक्ष्य तलाश रही है। डीएचएफएल ने इससे पहले कहा था कि कथित संदिग्ध लेन-देन से उसका कोई संबंध नहीं है। इससे पहले ईडी ने पिछले साल अक्तूबर में डीएचएफएल और अन्य संबंधित कंपनियों के लगभग एक दर्जन परिसरों पर छापेमारी की थी। प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में छापे मारे गए थे।

 

Share On WhatsApp