आज के मुख्य समाचार

28-Nov-2018 1:07:14 pm
Posted Date

अर्जेंटीना में अलग मीटिंग करेंगे मोदी, ट्रंप और आबे

0-जी20 शिखर सम्मेलन
नईदिल्ली,28 नवंबर । ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले 13वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. इस बैठक में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने दी.
उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्यूनस आयर्स में जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मिलेंगे, जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह वहां दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई एवं आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
रवाना होने से पहले जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर एवं सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है. उन्होंने कहा, यह लक्ष्य विकासशील देशों और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए खास तरह का महत्त्व रखता है जो आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही विशाल अर्थव्यवस्था है.

Share On WhatsApp