Posted Date
नयी दिल्ली । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां बढ़ाने से सोमवार को सोना वायदा भाव 228 रुपये तक बढक़र 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 228 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढक़र 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके लिए 1,673 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 241 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत बढक़र 40,715 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 515 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.53 प्रतिशत बढक़र 1,586.50 डॉलर प्रति औंस रहा।
Share On WhatsApp