Posted Date
मुंबई । शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 71.51 पर खुला। इसकी प्रमुख वजह डॉलर का मजबूत होना और शेयर बाजारों का कमजोर रुख के साथ शुरू होना रही। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत धीमी रहने का असर रुपये पर पड़ा है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेश के बने रहने से यह गिरावट सीमित दायरे में रही। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 71.51 पर चल रहा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 2.14 प्रतिशत घटकर 59.39 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसर शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 659.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सुबह के कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.56 प्रतिशत रहा।
Share On WhatsApp