4,146 करोड़ का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली । तीसरी तिमाही में एक के बाद एक बैंकों के आ रहे वित्तीय नतीजों से ऐसा लग रहा है कि अर्थव्यवस्था पर छाए सुस्ती के बादल अब छंट रहे हैं। पिछले दिनों एक्सिस बैंक द्वारा बंपर मुनाफे की खबर देने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने भी बड़ी खुशखबरी दी है। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 4,146.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,604.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 17.23 प्रतिशत बढक़र 23,638.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,163.25 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही में मुनाफा 4.5त्न बढक़र 1,757 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा आरबीएल बैंक को भी 69.8त्न का शुद्ध मुनाफा हुआ था। एचडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 32.8 फीसदी बढक़र 7,416.5 करोड़ रुपए रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां कुल ऋण का घटकर 5.95 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7.75 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.77 प्रतिशत रहा। इससे पिछली तिमाही में यह 3.64 प्रतिशत और इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3.40 प्रतिशत था। तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.49 प्रतिशत रहा। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2.58 प्रतिशत था। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (कर को छोडक़र) 51 प्रतिशत घटकर 2,083 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,244 करोड़ रुपये था। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 43,453.86 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 51,591.47 करोड़ रुपये था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 10,388.50 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,252.44 करोड़ रुपये था।
Share On WhatsApp