Posted Date
नयी दिल्ली ,28 नवंबर । पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मप्र और मिजोरम के लोगों से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भाग लेने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।’’ मिजोरम के मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ मैं मिजोरम के भाइयों एवं बहनों खासतौर पर युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।’’ मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए और मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है ।
Share On WhatsApp