व्यापार

24-Jan-2020 11:46:12 am
Posted Date

नरम वैश्विक संकेतों से चांदी का वायदा भाव लुढक़ा

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 178 रुपये फिसलकर 46,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 178 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 46,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 2,435 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 107 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत घटकर 46,748 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 47 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.13 प्रतिशत गिरकर 17.81 डॉलर प्रति औंस रही।

Share On WhatsApp