Posted Date
नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 178 रुपये फिसलकर 46,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 178 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 46,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 2,435 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 107 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत घटकर 46,748 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 47 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.13 प्रतिशत गिरकर 17.81 डॉलर प्रति औंस रही।
Share On WhatsApp