व्यापार

24-Jan-2020 11:45:31 am
Posted Date

मैक्सिको, कनाडा के साथ नये व्यापार समझौते पर अगले सप्ताह हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको और कनाडा के साथ नये उत्तरी अमेरिकी व्यापार समझौते पर अगले सप्ताह हस्ताक्षर करेंगे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा ने कई सालों की बातचीत के बाद यह समझौता किया है। यह समझौता 1994 में हुए उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता की जगह लेगा। अमेरिका की सीनेट ने इस नये समझौते को पिछले सप्ताह मंजूरी दी। अधिकारी ने बताया कि ट्रंप इस समझौते पर अगले सप्ताह बुधवार को हस्ताक्षर करेंगे। नये समझौते में वाहनों के विनिर्माण, मैक्सिको में वाहन क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के वेतन, ई-वाणिज्य, बौद्धिक संपदा अधिकार, निवेशकों के लिये विवाद समाधान व्यवस्था आदि को लेकर नये प्रावधान किये गये हैं।

Share On WhatsApp