Posted Date
नयी दिल्ली । सरकार और वाहन उद्योग एक अप्रैल 2020 की समयसीमा के भीतर भारत-चरण-6 मानक वाले ईंधन और वाहन उतारने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। यह बात अधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय की अधिकार प्राप्त प्रदूषण नियंत्रण समिति को बतायी। भारत चरण उत्सर्जन मानक नियमन हैं जिसका मकसद मोटर वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर लगाम लगाना है। बीएस-6 या भारत चरण- 6 नया उत्सर्जन मानक हैं जिसे देश के सभी वाहनों को अपनाना होगा। बीएस-6 ईंधन लागू करने और उसके अनुकूल वाहनों को लेकर तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण) को बताया कि बीएस-6 ईंधन एक अप्रैल से उपलब्ध होगा। ईपीसीए की सदस्य सुनीता नारायण ने कहा, ‘‘वाहन उद्योग ने ईपीसीए से कहा है कि उन्होंने समयसीमा के भीतर काम पूरा करने के लिये काफी प्रयास किया है। मॉडल पहले ही पेश किये जा चुके हैं। कुछ अन्य मॉडल को जल्द ही पेश किया जाएगा।’’ नारायण ने कहा, ‘‘बीएस- पांच ईंधन मानक वाले वाहनों का पंजीकरण एक अप्रैल को बंद कर दिया जायेगा। यह अंतिम समय सीमा है।’’ उधर पेट्रोलियम मंत्रालय ने समिति से कहा है कि वह एक अप्रैल से पूरे देश में बीएस- छह मानक वाले ईंधन की आपूर्ति के लिये तैयार हैं।
Share On WhatsApp