व्यापार

21-Jan-2020 11:18:15 am
Posted Date

वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में चांदी चढ़ी

नयी दिल्ली। कीमती धातु में मजबूत रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी 238 रुपये उछल कर 46,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 238 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढक़र 46,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसमें 2,992 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 217 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत बढक़र 47,386 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 16 लॉट का कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में मजबूती आई।वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.15 प्रतिशत बढक़र 18.10 डॉलर प्रति औंस रही।

Share On WhatsApp