Posted Date
नयी दिल्ली । मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 203 रुपये चढक़र 40,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 203 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढक़र 40,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,873 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 208 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत बढक़र 40,269 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 455 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में मजबूती आई। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत बढक़र 1,566 डॉलर प्रति औंस रहा।
Share On WhatsApp