Posted Date
रायपुर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड जोकि देश की जानी-पहचानी महारत्न तेल कंपनी है,देश भर में फैले अपने डीलर नेटवर्क द्वारा अपने ग्राहकों को गुड़ फ्यूल प्रॉमिस एवं ग्राहक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है!
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा नियमित तौर पर अपने ग्राहकों एंव सामान्य-जन को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार के केम्पेन चलाये जाते है,कारपोरेशन द्वारा देश भर में अपने चुनिंदा पेट्रोल पम्पो में दो महीने की अवधि के लिए मेगा सेल्स केम्पेन आरम्भ किया गया है,जो कि 29-02-2020 तक चलेगा।
रायपुर में इस केम्पेन का शुभारंभ श्री बृजेश कुमार (मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक) द्वारा 11-02-2020 को प्रांजल फूल्स,रायपुरा चौक में सभी डीलरों,ग्राहकों,एंव गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया,विक्रय अधिकारी श्री वेदप्रकाश बघेल ने योजना के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्राहक दुपहिया वाहनों में 250/रु एंव चौपहिया वाहनों में 1200/रु के खरीद पर योजना में भाग लेकर क्विड कार,दुपहिया वाहन,एंव अन्य आकर्षक उपहार के लिए ड्रा में भागीदार बन सकते है।
Share On WhatsApp