व्यापार

12-Jan-2020 4:47:08 pm
Posted Date

म्यूचुअल फंडों ने बीते साल रीट, इनविट में किया 12,000 करोड़ का निवेश

 नयी दिल्ली। रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) और बुनियादी संरचना निवेश न्यास (इनविट) जैसे नये निवेश साधनों में अब निवेशक दिलचस्पी लेने लगे हैं।
 म्यूचुअल फंडों ने पिछले साल इन माध्यमों में 12 हजार करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में म्यूचुअल फंडों ने रीट में 670 करोड़ रुपये और इनविट में 11,347 करोड़ रुपये का निवेश किया।पिछले एक साल के दौरान रीट और इनविट में म्यूचुअल फंडों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है। म्यूचुअल फंडों ने रीट और इनविट में जनवरी, 2019 में क्रमश: मात्र सात करोड़ रुपये और 611 करोड़ रुपये का निवेश किया था। दिसंबर, 2019 में यह निवेश बढक़र क्रमश: 72.5 करोड़ रुपये और 948 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

Share On WhatsApp