Posted Date
० रेरा से हस्तक्षेप की मांग प्रबुद्धों ने की
रायपुर, 27 नवंबर । शहर विस्तार के साथ ही राजधानी के पाश इलाकों सहित आउटर में स्थित निर्माणाधीन इमारतों में रात भर काम चलने से आसपास के रहवासी इन दिनों बेहद परेशान है। आउटर में बन रही कालोनियों एवं शहर के भीतर की कुछ पाश कालोनियों में रात भर ठोंका पीटी होने से लोगों की नींद हराम हो रही है। महादेवघाट सदाफल आश्रम रोड, विधानसभा रोड, तेलीबांधा रोड, सेरीखेड़ी से आगे बन रही इमारतों में विभिन्न अपार्टमेंट्स को बनवाने वाले बिल्डरों से रात में काम बंद करने के लिए कहने पर आए दिन उक्त क्षेत्र के निवासियों को दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। शिवाजी पार्क स्थित ज्ञान गंगा स्कूल के शिक्षक संजय भट्टाचार्य, गौतम ठाकुर महादेव घाट, अनूप जैन शंकर नगर, आलोक राय विधानसभा रोड एवं श्रीमती आभा पांडेय, सेरीखेड़ी ने रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड से रात्रिकालीन निर्माणाधीन इमारतों में काम बंद करने के संबंध में बिल्डरों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। उपरोक्त व्यक्तियों का यह भी कहना है कि मकान जल्द बनाने के चक्कर में लोगों की नींद रात को खराब करने का अधिकार बिल्डरों को नहीं है। बावजूद इसके आए दिन रहवासियों की नींद हराम होने से उनके कामकाज पर असर पडऩे की जानकारी भी मिली है।
Share On WhatsApp